Insect Genetics and Biotechnology Book Launched at Magadh University कीट विज्ञान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी पुस्तक: कुलपति, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInsect Genetics and Biotechnology Book Launched at Magadh University

कीट विज्ञान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी पुस्तक: कुलपति

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में इंसेक्ट जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी पुस्तक का विमोचन हुआ। कुलपति प्रो. एसपी शाही ने इसे कीट विज्ञान में मील का पत्थर बताया। पुस्तक 31 अध्यायों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 29 March 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
कीट विज्ञान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी पुस्तक: कुलपति

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में शनिवार को इंसेक्ट जेनेटिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी पुस्तक का विमोचन किया गया। कुलपति प्रो. एसपी शाही और कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार ने पुस्तक का विमोचन किया। मौके पर कुलपति प्रो. एसपी शाही ने पुस्तक संपादक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक कीट विज्ञान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने प्रो. सिद्धनाथ प्रसाद यादव और उनकी टीम के अथक प्रयासों की प्रशंसा की और यूनिवर्सिटी को शोध और अकादमिक गतिविधियों में और आगे ले जाने का अपील किया। यह पुस्तक शोधार्थियों और वैज्ञानिकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत बनेगी और कीट विज्ञान के नए शोध और नवाचारों को प्रेरित करेगी। विमोचन के दौरान सभी अतिथियों ने पुस्तक की सफलता और इसके व्यापक प्रभाव की कामना की।

31 अध्यायों पर आधारित है यह पुस्तक

कीट विज्ञान के आधुनिक आयामों पर केंद्रित 31 अध्यायों पर आधारित है। पुस्तक का संपादन मगध यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर सिद्धनाथ प्रसाद यादव के नेतृत्व में किया गया है। इनके साथ टीम में गया कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद राशिद नईम, एसएस कॉलेज टेकारी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजकुमार, एसएसवाई कॉलेज गया की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुष्पा कुमारी और शोधार्थी मोहम्मद दानिश मसरूर ने संयुक्त रूप से संपादन में योगदान दिया है। विमोचन के मौके पर विभाग के प्रतिष्ठित प्रोफेसर, शोधार्थी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।