सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मां-बेटे का हुआ दाह-संस्कार
सड़क हादसे में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सेवई गांव की मां-बेटे समुद्री देवी और नरेश यादव की मौत हो गई। नरेश अपनी मां का इलाज कराने गया था, जब एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। नरेश की पत्नी पर दुखों का...

सड़क हादसे में मारे गए बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सेवई गांव के मां-बेटे समुद्री देवी और नरेश यादव का दाह-संस्कार कर दिया गया। बेहद गमगीन माहौल के बीच गांव के चोढी नदी घाट पर नरेश के बड़े पुत्र ने दादी और पिता को मुखाग्नि दी। ज्ञात हो कि नरेश बाइक से अपनी मां समुंद्री का इलाज करा गया से लौट रहा था। इस दौरान डोभी थाना क्षेत्र के घठेरिया मोड के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से समुद्री की इलाज के दौरान गया में मौत हो गई थी। वहीं, नरेश को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था।
जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। नरेश अपने घर का इकलौता कमायू सदस्य था और उसकी मौत के बाद अकेली पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।इधर इस घटना पर जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में ईश्वर मृतक के परिजनों को असीम ताकत दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।