Girl brother angry with love marriage killed man in Nawada लव मैरिज से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा, युवक की गोली मारकर हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGirl brother angry with love marriage killed man in Nawada

लव मैरिज से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा, युवक की गोली मारकर हत्या

नवादा जिले के काशीचक में गुरुवार रात को 33 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने युवक के साले पर हत्या का आरोप लगाया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नवादाFri, 18 Oct 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on
लव मैरिज से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा, युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार के नवादा जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने अपने जीजा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात जिले के काशीचक स्थित बौरी गांव में गुरुवार देर रात को हुई। मृतक की पहचान 33 साल के रौशन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक के पेट और सीने में दो गोलियां लगी हैं। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि रौशन का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। इसी साल 9 मई को दोनों ने आपसी सहमति के साथ शादी भी ककर ली थी। तब से लड़की का भाई माधव कुमार उनके घर पर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसको लेकर काशीचक थाना प्रभारी को लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:प्रेमी जोड़े को डांट-फटकार लगाना पड़ा महंगा, शख्स की चाकू से गोदकर हत्या
ये भी पढ़ें:मां-बाप ने ही दो मासूम बेटों की कर दी हत्या? घर के पास गड्ढे में मिले शव

राहुल ने आरोप लगाया कि आरोपी माधव की लगातार धमकियों से परेशान होकर रौशन ने डीएम से भी गुहार लगाई थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब आरोपी ने रौशन को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देर रात पुलिस ने गांव में ही कैंप किया। परिजन शव नहीं उठाने देने को लेकर हंगामा करने लगे।