विजयीपुर में ऐपवा ने निकाला जुलूस
विजयीपुर । एक संवाददाता कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विजयीपुर बाजार में जुलूस निकाला। ऐपवा जिला अध्यक्ष सीतापाल ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद छात्र लगातार परीक्षा रद्द कर पुनः...

विजयीपुर । एक संवाददाता बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री द्वारा जवाब नहीं देने के विरोध में ऐपवा (अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन) की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विजयीपुर बाजार में जुलूस निकाला। ऐपवा जिला अध्यक्ष सीतापाल ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद छात्र लगातार परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान देने के बजाय उन पर लाठीचार्ज करवाया। अब जब एक छात्रा जनता दरबार में मंत्री से सवाल करने गई, तो मंत्री बिना जवाब दिए वहां से चले गए। जुलूस में सरोज भारती, सुभावती देवी, रामावती देवी, गीता देवी, विद्यावती देवी, प्रभा देवी आदि शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।