Residents of Nawadiha Village Struggle with Drainage Issues Leading to Traffic Hazards नावाडीह की मुख्य गली में जल निकासी की समस्या बनी है विकराल, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsResidents of Nawadiha Village Struggle with Drainage Issues Leading to Traffic Hazards

नावाडीह की मुख्य गली में जल निकासी की समस्या बनी है विकराल

कौआकोल के नावाडीह गांव में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इससे सड़क पर कीचड़ और गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने उचित नाली निर्माण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 14 April 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
नावाडीह की मुख्य गली में जल निकासी की समस्या बनी है विकराल

कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के नावाडीह गांव से फुलडीह चौक पर जाने वाली सड़क तथा गांव की मुख्य गली में नाली का पानी बह रहा है। जिससे पूरी गली की हालत नारकीय हो गई है। पीसीसी एवं पक्की सड़क पर ही ग्रामीणों द्वारा अपने अपने घरों से निकलने वाली नाली का गंदा पानी का बहाव कर दिया जा रहा है। ऐसी हालत में आम ग्रामीणों को पैदल चलना दुश्वार हो गया है। बीच सड़क पर ही गंदा पानी का बहाव होने से उन स्थानों पर काफी मात्रा में कीचड़ का जमाव हो गया है। जिसके का कारण अक्सर ही वहां पर वाहन दुर्घटना घटित होने की सिलसिला जारी है। उस मुहल्ले की घरों से निकलने वाली गंदे पानी के बहाव के लिए सामूहिक नाली का निर्माण नहीं होने तथा पानी निकासी के लिए स्थल का चिन्हित नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों द्वारा सड़क पर ही नाली का पानी की निकासी कर दिए जाने से सड़क पर ही दर्जनों स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण लोगों को उस रास्ते से आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नावाडीह गांव से प्रत्येक दिन नवादा, कौआकोल तथा रोह रुपौ बाजार जाने आने के लिए दर्जनों वाहन खुलती है। जिसे नाली का पानी भरे उन गड्ढों से होकर ही गुजरना पड़ता है। जहां लोगों में हमेशा ही वाहन दुर्घटना होने का भय बना रहता है। कई बार उस स्थान पर बाइक दुर्घटना हो भी चुकी है। बावजूद न ग्रामीणों को बीच सड़क पर ही नाली का गंदा पानी का बहाव करने में हिचक होती है और न ही कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी ही इस समस्या के प्रति गंभीर दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव की इस मुख्य मार्ग के बगल से पक्की नाली का निर्माण कर मुहल्ले से दूर तक ले जाकर नदी में गिरा दिया जाए तो लोगों को समस्या से निजात मिल सकती है और सड़क भी बर्बाद होने से बच सकता है। पर इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं विकास से संबंधित अधिकारियों को पहल करनी पड़ेगी और सरकारी योजनाओं से नाली का निर्माण किया जा सकता है। दूसरे गांव के लोगों को बाजार करने आने जाने में होती है परेशानी गौरतलब है कि नावाडीह गांव एक छोटा सा देहाती बाजार भी है। जहां लोगों को आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे राशन, कपड़े, चाय नास्ता, दवा, स्टेशनरी की समानें, साग सब्जी आदि आसानी से प्राप्त हो जाती है। जिस मकसद से इलाके के करीब दर्जनों गांव के लोगों का वहां आना-जाना हमेशा ही लगा रहता है। बैंकों का ग्राहक सेवा केन्द्र एवं राजस्व कचहरी भी उस गांव में ही अवस्थित है। जिसको लेकर भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। बावजूद किसी को भी इसकी चिंता नहीं है। चाहे जनप्रतिनिधि हों या अधिकारी। लिहाजा आम लोगों को कीचड़ से सनी सड़क पर आने और जाने की विवशता बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि लंबे अरसे से नावाडीह ग्राम पंचायत का मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य भी उसी गांव से चुनाते चले आ रहे हैं। नावाडीह गांव की आबादी काफी बड़ी रहने के कारण वहां के लोग क्षेत्र का जिला परिषद सदस्य, एमएलसी, विधायक तथा सांसद को चुनने में भी अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं। बावजूद लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पाना उनकी बदनसीबी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।