मीरगंज में पुलिस बताकर सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से एक लाख की ठगी
मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ पर एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी बलिराम सिंह ठग गिरोह का शिकार हो गए। ठगों ने खुद को पुलिस बताकर जांच के नाम पर एक लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने मीरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और...

- मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ पर शनिवार की दोपहर की है घटना - ठगी के शिकार सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज शहर में सक्रिय ठग गिरोह ने एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को अपना निशाना बना लिया। ठगों ने अपने को पुलिस बताकर जांच के नाम पर सेवानिवृत्त कर्मी से एक लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना शनिवार की दोपहर की है। पीड़ित बैंक कर्मी बलिराम सिंह हथुआ थाना क्षेत्र के कपरपुरा के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि उक्त सेवानिवृत्त कर्मी शनिवार की सुबह दस बजे घर से मीरगंज निकले। वे नरइनिया एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए की निकासी किए। इसके बाद साइकिल से रुपए लेकर घर वापस लौटने लगे। इस बीच हथुआ मोड़ के डॉ. बीएन चौधरी की गली में उनके पास दो -तीन की संख्या में युवक पहुंचे और अपने को पुलिस बताकर कहने लगे कि रामनवमी को लेकर जांच चल रही है। उसमें से एक युवक ने पॉकेट से नगद एक लाख रुपए निकाल लिए और दूसरा युवक झोला चेक करने लगा। बाद में उस युवक ने झोला में रखे कागज व गमछा लपेट कर देते हुए फौरन जाने को कहा। उसके बाद तीनों युवक फरार हो गए। बाद में जब सेवानिवृत्त कर्मी ने झोला चेक किया तो उसमें से रुपए गायब थे। रुपए गायब होने के बाद सेवानिवृत्त कर्मी चीखने-चिल्लाने लगे। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिली है। पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।