grandson marriage in skmch compound to full fill his grandmother last wish दादी की अंतिम इच्छा, यहां पोते ने अस्पताल में रचाई शादी; दो घंटे बाद मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़grandson marriage in skmch compound to full fill his grandmother last wish

दादी की अंतिम इच्छा, यहां पोते ने अस्पताल में रचाई शादी; दो घंटे बाद मौत

  • उनका एसकेएमसीएच के कोविड आईसीयू में इलाज चल रहा था। अभिषेक की शादी अगले महीने तय थी, लेकिन अचानक रीता देवी की हालत बिगड़ने लगी। बीमार रीता के भतीजा दिलीप कुमार ने बताया कि अभिषेक की शादी देखने की अंतिम इच्छा चाची ने अंत समय में जाहिर की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, पटनाWed, 26 Feb 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
दादी की अंतिम इच्छा, यहां पोते ने अस्पताल में रचाई शादी; दो घंटे बाद मौत

एसकेएमसीएच परिसर के मंदिर में एक अनोखी शादी हुई। इस शादी ने परिवार में प्रेम और समर्पण की मिसाल पेश की। एक पोते ने अपनी बीमार दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने को अस्पताल के शिव मंदिर में शादी रचाई। दादी की इच्छा थी कि वह पोता अभिषेक कुमार की शादी देखे। उनके परिवार ने इसे साकार किया। शादी के बाद पोता अभिषेक और उसकी पत्नी को आशीर्वाद देने के दो घंटे बाद बीमार दादी का निधन हो गया।

मिठनपुरा की रीता देवी लंबे समय से बीमार थी। उनका एसकेएमसीएच के कोविड आईसीयू में इलाज चल रहा था। अभिषेक की शादी अगले महीने तय थी, लेकिन अचानक रीता देवी की हालत बिगड़ने लगी। बीमार रीता के भतीजा दिलीप कुमार ने बताया कि अभिषेक की शादी देखने की अंतिम इच्छा चाची ने अंत समय में जाहिर की।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बिजली सस्ती करने का प्लान, क्यों खुश हैं कंपनियां
ये भी पढ़ें:स्कूल से निकल सीधे ITI में लेंगे ट्रेनिंग, बिहार के 25 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

परिवार वालों ने आनन फानन में लड़की वालों से संपर्क किया। उन्हें दादी की अंतिम इच्छा बताई । लड़की वाले भी तैयार हो गए। इसके बाद एसकेएमसीएच परिसर स्थित शिव मंदिर में ही पूरे रीति रिवाज से अभिषेक की शादी हुई। वर वधु ने दादी के चरण छूकर आशीर्वाद लिये। इस तरह दादी की अंतिम इच्छा पूरी की।

ये भी पढ़ें:बिहार में नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा