शिविर आयोजित कर लोगों की सुनी गई समस्या
बिदुपुर। संवाद सूत्र अम्बेडकर समग्र योजना को लेकर शनिवार को विभिन्न पंचायतों के 12 टोला में शिविर लगाकर समस्या की सुनवाई की गयीअम्बेडकर समग्र योजना को लेकर शनिवार को विभिन्न पंचायतों के 12 टोला में...

बिदुपुर। संवाद सूत्र अम्बेडकर समग्र योजना को लेकर शनिवार को विभिन्न पंचायतों के 12 टोला में शिविर लगाकर समस्या की सुनवाई की गयी। वहीं किन-किन लाभुक किस किस योजना से वंचित रह गए इसका सर्वे किया गया। बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि इस तरह के शिविर प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक अनुसूचित जाति टोला में लगाया जाएगा। जिसका शनिवार को शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अमेर के प्रखंड मुख्याल चौहरमल स्थान पर बीपीआरओ अभिषेक कुमार पाठक, पंचायत भवन बाजीतपुर सौदायत में बीसीओ सतीश कुमार, बिदुपुर में बोला पासवान के घर पर एलईओ दीपू मिश्रा, चक ठाकुरसी कुशियारी में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 09 पर मनरेगा पीओ सविता कुमारी, चकसिकंदर कल्याणपुर में रणवीर राम के दरवाजे पर बीएसओ राकेश कुमार, चेचर पंचायत भवन में सुरेंद्र कुमार, दिलावरपुर गोवर्धन में अपूर्वा पाण्डेय, जुड़ावनपुर में बीपीएम रितेश कुमार, कंचनपुर में अजय कुमार, खानपुर पकड़ी में राकेश कुमार श्रीवास्तव, माइल में राजीव कुमार और नवानगर में राजेश कुमार शिविर प्रभारी बनाए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।