लीची तोड़ने लेकर मारपीट का मामला दर्ज
पातेपुर के भरतीपुर गांव में लीची तोड़ने को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों के बीच झड़प हुई। इस घटना में आधा दर्जन महिलाएं घायल हुईं और एक लाख 25 हजार 767 रुपये की लूट हुई। यह झड़प तब शुरू हुई जब एक...

पातेपुर। संवाद सूत्र बलिगांव थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव के लीची बागान में लीची तोड़ने को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों में झड़प हुई। लीची के बागान में काम करने वाली आधा दर्जन महिलाएं घायल हुईं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के भारतीपुर गांव में मंगलवार को लीची तोड़ने को लेकर व्यापारी और ग्रामीण में भिड़त हो गई। इस संबंध में लीची व्यापारी मो. सिराही पिता शमशाद आलम ग्राम चंदनपट्टी थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर ने बताया कि मंगलवार को सुबह एक ग्रामीण को जबरन लीची लेने पर बागान में काम कर रहे मजदूर द्वारा मना किया गया।
जिसके बाद लगभग दो से तीन दर्जन ग्रामीण लोगों ने बगीचे में लीची के बगान में घूसकर मजदूरों के साथ मारपीट की और घायल कर दिया। बेचकर रखी गई एक लाख 25 हजार 767 रुपये लूट लिया। मारपीट के दौरान पुरुष मजदूर के साथ आधा दर्जन महिला मजदूर भी घायल हो गईं। थाना में आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।