Sant Nitin Speaks on Kabir s Timeless Teachings at Grand Satsang in Bihar बिदुपुर में कबीर समाज ने किया भव्य सत्संग समारोह का आयोजन , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSant Nitin Speaks on Kabir s Timeless Teachings at Grand Satsang in Bihar

बिदुपुर में कबीर समाज ने किया भव्य सत्संग समारोह का आयोजन

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर में कबीर समाज ने किया भव्य सत्संग समारोह का आयोजनबिदुपुर में कबीर समाज ने किया भव्य सत्संग समारोह का आयोजनबिदुपुर में कबीर समाज ने किया भव्य सत्संग समारोह का आयोजनबिदुपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 31 March 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
बिदुपुर में कबीर समाज ने किया भव्य सत्संग समारोह का आयोजन

बिदुपुर। संवाद सूत्र कबीरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर,न काहू से दोस्ती न काहू से बैर। उपरोक्त बाते संत शिरोमणि नितिन साहब ने अंधरवारा गांव में प्रवचन देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कबीर के विचार वर्तमान समय में काफी जनउपयोगी है। उनके विचार पर चल कर ही हम समाज और देश का भला कर सकते है। कबीर साहब छुआ छूत और बाह्य आडंबर के विरोधी थे। वे सदैव सबको एक समान माना। उनके पद चिन्हों पर चल कर ही हम समाज और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते है। उपरोक्त बाते संत कबीर विचार मंच के तत्वाधान में अंधरवारा में आयोजित भव्य सत्संग समारोह में प्रवचन देते हुए नितिन साहब ने कहा। इस समारोह का उद्घाटन फीता काट कर युवा राजद नेता सह भावी राजद के हाजीपुर विधान सभा प्रत्याशी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कबीर साहब महान संत थे। वे दिखावा नहीं करते थे। उनके विचार हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा के श्रोत की तरह है। उनके विचारों का मनन करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने भव्य सत्संग समारोह कराने के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर पारस नाथ भक्त, वीर चंद्र भक्त, पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह आदि उपस्थित थे। समारोह में काफी संख्या में कबीर पंथ के मानने वाले अनुयायि उपस्थित थे। समारोह के सफलता को लेकर कार्यकर्ता काफी सक्रिय देखे गए। बिदुपुर-01-रविवार को सत्संग में शामिल लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।