High speed Scorpio car overturned Bhojpuri singer travelling with friends died तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दोस्तों के साथ जा रहे भोजपुरी गायक की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़High speed Scorpio car overturned Bhojpuri singer travelling with friends died

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दोस्तों के साथ जा रहे भोजपुरी गायक की मौत

नालंदा जिले के इस्लामपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक भोजपुरी गायक की जान चली गई। कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो कार सड़क पर पलट गई। भोजपुरी गायक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, इस्लामपुर (नालंदा)Wed, 5 March 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, दोस्तों के साथ जा रहे भोजपुरी गायक की मौत

बिहार के नालंदा जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसे में भोजपुरी गायक धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई। धर्मेंद्र अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे। हादसे में स्कॉर्पियो सवार उनके दो दोस्त भी घायल हो गए। यह हादसा इस्लामपुर के खेदनबिगहा गांव के पास मंगलवार रात को हुआ। बताया जा रहा है कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलट गई।

घायलों में एक कोबिल गांव निवासी जितेंद्र कुमार और खेदनबिगहा का युवक शामिल है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस्लामपुर से मुरगांव जाने वाली सड़क पर कुत्ते को बचाने के दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। स्कॉर्पियो पर भोजपुरी गायक और उनके कई दोस्त सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल धर्मेंद्र और जितेंद्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें:छपरा में भोजपुरी गायक की चाकू मारकर हत्या, घात लगाए बैठे अपराधियों ने किया हमला

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान धर्मेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया, फिर परिजन को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में मामूली रूप से घायल लोग एक्सीडेंट के बाद वहां से भाग निकले।