परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्काउट व गाइड के कैडेटों को किया गया सम्मानित
अरवल, निज संवाददाता।वहीं इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय हरीश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्काउट गाइड के कैडेट परेड प्रदर्शन में बहुत बेहतर किए हैं उनको पुरस्कृत किया गया है।

अरवल, निज संवाददाता। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक के द्वारा भारत स्काउट गाइड अरवल के कैडेट को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्काउट गाइड के कैडेट अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं खूब पढ़े और आगे बढ़ें। वहीं इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय हरीश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्काउट गाइड के कैडेट परेड प्रदर्शन में बहुत बेहतर किए हैं उनको पुरस्कृत किया गया है। भारत स्काउट गाइड जिला अरवल के जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड कैडेट जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। कैडेट को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर प्लाटून कमांडर स्काउट आशुतोष कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था प्लाटून कमांडर गाइड काजल कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय शहर तेलपा स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा, राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत स्काउट मास्टर शकील अहमद के साथ परेड प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड कैडेट उपस्थित थे। फोटो- 09 अप्रैल अरवल- 07 कैप्शन- अरवल में स्काउट व गाइड के कैडेट को सम्मानित करते एसपी डॉ. इनामूल हक मैंगनू।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।