Ayushman Card Camps Organized for Senior Citizens Over 70 in Jehanabad आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAyushman Card Camps Organized for Senior Citizens Over 70 in Jehanabad

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू

70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड से होंगे आच्छादित, अबतक 413170 लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 26 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू

70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड से होंगे आच्छादित आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले भर में जगह-जगह पर शिविर का हुआ आयोजन - अबतक 413170 लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समाज के अधिकतम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए जिले में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों तक प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक शिविरों का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड बनाने की ताजा पहल शुरू की गई है। इस जनकल्याणकारी अभियान के तहत जिले में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर पात्र सभी लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने पहले ही संबंधित पात्र लोगों से शिविरों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील जारी कर चुका है। यह गौरतलब हो कि उक्त कार्ड के रहने के बाद संबंधित व्यक्ति देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है। सोमवार को शहर के गौरक्षणी में शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद खालिद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान नीरज कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर) एवं नगर परिषद कर्मी पंकज कुमार भी मौके पर सक्रिय रहे। शिविर में कुल 22 लाभार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 20 लाभार्थियों के पहले से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध थे, जबकि 2 नए लाभार्थियों के कार्ड मौके पर बनाए गए। यह दर्शाता है कि जागरूकता के साथ-साथ कार्ड निर्माण कार्य में प्रशासनिक तत्परता भी बढ़ी है। सिविल सर्जन ने उपस्थित लाभार्थियों को योजना की महत्ता की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राशन कार्डधारी परिवारों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज देशभर के सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है। -लाभार्थी विभिन्न जगहों पर बनवा सकते हैं कार्ड : सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए आम लोगों को कई स्थलों पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सीएस ने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, स्थानीय निकायों के वार्ड कार्यालय, सरकारी अस्पतालों के आयुष्मान/ डिजिटल काउंटर, प्रखंड कार्यालयों के ऑपरेटर, पंचायत भवनों में पंचायती राज के कार्यपालक सहायक, महादलित टोलों में विकास मित्र, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। उन्होने बताया कि संबंधित सभी लोगों व संस्थाओं के द्वारा पात्र लोगों को कार्ड बनवाने में मदद की जा रही है। कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को सुगम बना रहे हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन ने खासकर 70 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे सिर्फ आधार कार्ड लेकर शिविर में जाएं, उनका पांच लाख तक के मुफ्त इलाज वाला आयुष्मान कार्ड आसानी से बनाया जा सकेगा। फोटो- 26 मई जेहाना- 22 कैप्शन- शहर स्थित आयुष्मान कार्ड निर्माण स्थल का निरीक्षण करते सीएस डॉ. देवेन्द्र प्रसाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।