बिहार सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए दे रही है सब्सिडी: मंत्री
जहानाबाद, निज संवाददाता मंत्री ने फिल्म के निर्माण दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा जहानाबाद मेरी कर्मभूमि है। कभी हम फिल्म शूटिंग देखने मुंबई जाते थे और आज मुंबई के बड़े कलाकार हमारे जहानाबाद में शूटिंग...

जहानाबाद, निज संवाददाता जिले के काको स्थित हैदर काजमी फिल्म सिटी में शुक्रवार को मां शारदा क्रिएटिव पिक्चर्स' के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म प्रोडक्शन नंबर वन की शूटिंग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, फिल्म के निर्माता पीयूष मेहता, निर्देशक धीरज पंडित, प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, यशपाल शर्मा, गोविंद पांडे, और खुद हैदर काज़मी मौजूद रहे। मंत्री ने फिल्म के निर्माण दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा जहानाबाद मेरी कर्मभूमि है। कभी हम फिल्म शूटिंग देखने मुंबई जाते थे और आज मुंबई के बड़े कलाकार हमारे जहानाबाद में शूटिंग कर रहे हैं। यह गर्व की बात है। मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ने फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी बनाई है, जिसमें सब्सिडी और कलाकारों को प्रोत्साहन देने का प्रावधान है। उन्होंने फिल्म सिटी के विकास में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म सिटी के माध्यम से बिहार में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा मिलेगी। फिल्म सिटी के संस्थापक और अभिनेता- निर्माता हैदर काजमी ने इस मौके पर भावुक होते हुए कहा यह सिर्फ एक फिल्म की शूटिंग नहीं, बल्कि मेरे सपने का साकार होना है। आठ वर्षों की कड़ी मेहनत और तपस्या के बाद आज यहां तीसरी हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। हैदर काज़मी ने बताया कि उनका जन्म यहीं हुआ था और मुंबई में उन्हें बिहारी कहकर उपेक्षित किया जाता था। तब उन्होंने निश्चय किया कि वह अपने राज्य में एक ऐसी फिल्म सिटी बनाएंगे, जहां देशभर से फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए आएं। उन्होंने कहा,"यह बिहार की पहली फिल्म सिटी है जहां हर फिल्म से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हालांकि शुरुआत में कई परेशानियां आईं, लेकिन आज यहां शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।