शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने की दी जानकारी
शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने की दी जानकारीशॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने की दी जानकारी

जहानाबाद, नगर संवाददाता अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में जिला अग्निशमन कार्यालय द्वारा वर्ग छह से दशम तक के बच्चों के बीच ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग की डीएसपी श्रेया सिंह एवं ज्योति कुमारी ने कहा कि स्कूल एवं घरों में जागरूकता के आभाव में अक्सर सिलेंडर एवं शॉर्ट सर्किट से भयंकर अगलगी की घटनाएं होते रहती है। इसके प्रति जागरूकता ही इससे बचने का बहुत बड़ा उपाय है। प्रतियोगिता में विद्यालय के क्लास सप्तम की छात्रा रूबी कुमारी को प्रथम, नैंसी कुमारी वर्ग सप्तम को दूसरा स्थान, अदिति कुमारी को तीसरा स्थान, हंसराज को चौथा स्थान एवं मोहम्मद हिसार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी सफल अभ्यर्थियों को डीएसपी द्वारा मेडल एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुषमा सिंह, सभी शिक्षक गण, सभी छात्र एवं जिला अग्निशमन कार्यालय के प्रभारी विनोद कुमार, हवलदार मिंटू सिंह, सहकर्मी सरोज कुमार, शिव शंकर कुमार ,पुष्पा कुमारी एवं सद्दाम हुसैन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।