आधार सेंटर पर उमड़ रही लाभार्थियों की भीड़
करपी, निज संवाददाता।लेकिन यह सुविधा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित मात्र आधार केंद्र में ही उपलब्ध है। आधार से मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए भारी संख्या में लाभार्थी उमड़ रहे हैं।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित आधार सेंटर पर इन दिनों लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लाभार्थियों ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा बताया जा रहा है कि आधार नंबर को मोबाइल से जोड़ें, तभी टेक होम राशन मिलेगा। लेकिन यह सुविधा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित मात्र आधार केंद्र में ही उपलब्ध है। आधार से मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए भारी संख्या में लाभार्थी उमड़ रहे हैं। जिससे सभी लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र में टेक होम राशन का वितरण एफआरएस सिस्टम के द्वारा किया जाना है।
इसमें आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है। आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए इन दिनों प्रखंड कार्यालय में लाभार्थियों की काफी भीड़ उमड़ रही है। लाभार्थियों ने मांग किया है कि और भी काउंटर खोला जाए जिससे कि आधार से फोन नंबर को लिंक कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।