अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर कलश यात्रा जहानाबाद पहुंचा
अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर कलश यात्रा जहानाबाद पहुंचाअहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर कलश यात्रा जहानाबाद पहुंचाअहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर कलश यात्रा जहानाबाद पहुंचा

कारगिल चौक पर लोगों ने रथ का किया स्वागत दिल्ली के जंतर - मंतर पर भी किया जाएगा प्रदर्शन जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अहीर रेजिमेंट बनाने को मांग को लेकर रेजांगला के शहीदों की कलश यात्रा गुरुवार को जहानाबाद पहुंचा। यहां कारगिल चौक के समीप लोगों ने रथ का जोरदार स्वागत किया और शहीदों के प्रतीकात्मक कलश पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। शहीदों के कलश के साथ रथ यात्रा में आए लोगों ने कहा कि 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हुए थे। चीन के 6 हजार सेना अचानक जब देश पर हमला कर दिया था। तो अहीर जाति के 120 जवानों ने चीनी सेना से डटकर मुकाबला किया था। चीन के तीन हजार सेना को मार गिराया था। इस रेजांगला युद्ध में अहीर जाति के लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। यह भी कहा कि केंद्र में विभिन्न पार्टी की सरकार आती रही लेकिन अहीर रेजिमेंट नहीं बनाया गया। इसी को लेकर पूरे देश में कलश यात्रा निकाला जा रहा है। अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर आगामी 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अरविंद कुमार अमर, परमहंस राय, मृत्युजंय यादव, अरुण यादव, सूर्यदेव यादव, अर्जुन यादव एवं मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।