कुख्यात अपराधी के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा विधि व्यवस्था प्रभावित करने की पूरी संभावना बनी हुई है।

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम ने अपराध कर्मियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक कुख्यात के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की स्वीकृति दी है। जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी घोसी के द्वारा एसपी को प्रतिवेदित किया गया था कि भेलावर थाना क्षेत्र के भरथुआ निवासी प्रिंस कुमार पिता शिवजी यादव अपराधी होने के साथ-साथ असामाजिक व्यक्ति हैं। इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा विधि व्यवस्था प्रभावित करने की पूरी संभावना बनी हुई है। एसपी ने जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रिंस कुमार के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा 3 के तहत निरुद्धादेश पारित करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर प्रिंस कुमार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद डीएम ने एसपी के प्रस्ताव को सही मानते हुए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रिंस कुमार को प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को मखदुमपुर थाना में उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।