दुमका के युवक का अपहरण, अपहृर्ताओं मांगी थी फिरौती
दुमका के युवक का अपहरण, अपहृर्ताओं मांगी थी फिरौती दुमका के युवक का अपहरण, अपहृर्ताओं मांगी थी फिरौती

जमुई। कार्यालय संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि कुछ आरोपी भागने में सफल रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बरहट थाना क्षेत्र के सुगुआ महुआ गांव के पास जंगली इलाके में एक युवक को अपहरण कर रखा गया है। वहीं इसके परिजनों से फिरौती की मांग की जा रही है। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया।
आरोपियों ने दुमका के साइबर क्राइम का काम करने वाले गौतम को पहले बहला-फुसलाकर दुमका से बुलाया। फिर उसे जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया। अपराधियों ने गौतम के परिजनों से फिरौती मांगी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस क्रम में घायल अवस्था में अपहृत गौतम कुमार उप पप्पू थाना सरैयाहाट जिला दुमका को सकुशल बरामद कर लिया वहीं भाग रहे अपराधियों में से प्रताप कुमार दास , सुबोध कुमार यादव , विकास कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। चार से पांच अन्य अपराधियों के जंगली क्षेत्र में होने सूचना थी जो भागने में सफल रहे। सभी फरार अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है छापेमारी टीम में सीडीपीओ सतीश सुमन, आलोक कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष लक्ष्मीपुर, संजीत कुमार, सावन कुमार, अनूप कुमार एवं पुलिस जवान शामिल थे।
नंबरों को किया गया ट्रैक
टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से विभिन्न फोन नंबरों को ट्रैक किया। इस दौरान तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। गौतम को करीब 7 घंटे बंधक बनाकर रखा गया था। चार से पांच अन्य अपराधी जंगली इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अपहरण मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया था। इस टीम में बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि शनिवार को बरहट थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अगवा कर बरहट के पास के जंगल में रखा हुआ है। उसके परिजनों से फिरौती की रकम मांगी जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि गौतम भी साइबर से संबंधित काम करता था। इसी क्रम में उनकी मुलाकात बरहट क्षेत्र के लोगों से हुई, जिसका काम भी साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है। अपराध कर्मियों ने गौतम को पहले बहला फुसला कर दुमका से बुलाया और उसे जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।