JDU MLC Bhagwan Singh Kushwaha opposes Nishant in politics says what will be difference between Nitish and Lalu निशांत के राजनीति में आने का JDU के MLC ने ही कर दिया विरोध, बोले- फिर लालू और नीतीश में क्या अंतर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLC Bhagwan Singh Kushwaha opposes Nishant in politics says what will be difference between Nitish and Lalu

निशांत के राजनीति में आने का JDU के MLC ने ही कर दिया विरोध, बोले- फिर लालू और नीतीश में क्या अंतर

  • जेडीयू एमएलएस भगवान सिंह कुशवाहा ने निशांत कुमार के राजनीति में आने का विरोध करते हुए कहा है कि फिर लालू यादव और नीतीश कुमार में क्या अंतर रह जाएगा।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 March 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
निशांत के राजनीति में आने का JDU के MLC ने ही कर दिया विरोध, बोले- फिर लालू और नीतीश में क्या अंतर

एक तरफ जब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेताओं में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में बुलाने की होड़ मची है तो दूसरी तरफ जदयू के एक विधान पार्षद ने निशांत की राजनीतिक पारी का विरोध कर दिया है। चार बार विधायक बन चुके आरा इलाके के कद्दावर नेता और पहली बार विधान पार्षद बने भगवान सिंह कुशवाहा ने सवाल उठाया है कि निशांत राजनीति में आ जाएंगे तो फिर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार में क्या अंतर रह जाएगा।

भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि निशांत को लेकर भले ही जेडीयू दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे हों लेकिन वह कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि निशांत को लेकर नीतीश कुमार या पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा या सीनियर मंत्री विजय चौधरी जैसे किसी बड़े नेता ने बयान नहीं दिया है, फिर निशांत राजनीति में कैसे आ सकते हैं। भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अंदर सब कुछ नीतीश कुमार तय करते हैं कि कौन पार्टी में आएगा।

निशांत कुमार से जुड़ी खबरों को यहां पढ़ें

भगवान सिंह कुशवाहा पहले वामपंथी नेता रहे और पहली बार इंडियन पीपुल्स फ्रंट के टिकट पर ही 1990 में जगदीशपुर से विधायक बने थे। यह पार्टी आगे चलकर सीपीआई-एमएल के तौर पर सामने आई। भगवान सिंह कुशवाहा लेफ्ट पार्टी से निकले तो समता पार्टी में आए और फिर लंबे समय तक यहां रहे। बाद में कुछ समय राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी में भी रहे हैं। 2020 का चुनाव चिराग पासवान की पार्टी से लड़ने और हारने के बाद 2021 में जेडीयू में वापसी करने वाले भगवान सिंह कुशवाहा को नीतीश ने पिछले साल ही विधान पार्षद बनाया था।

निशांत को जनता बुला रही है; नीतीश के बेटे पर जेडीयू विधायक संजीव बोले- इसे परिवारवाद से जोड़ना गलत

निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर कुछ समय से माहौल गर्म है। आज भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उनके जेडीयू में सक्रिय होने का स्वागत किया है। निशांत ने पहली बार राजनीतिक बयान जब दिया तो एनडीए द्वारा नीतीश को सीएम का चेहरा घोषित करने की बात उठाई थी। तब से जेडीयू, भाजपा और एनडीए दलों के नेता उनको लेकर स्वागत भरे बयान देते रहे हैं। भगवान सिंह कुशवाहा की बात पहली ऐसी आवाज है जो एनडीए और उसमें भी जेडीयू के अंदर से उठी है।