Fatal Bus Accident in Katihar Biker Killed While Returning from Medicine सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अनियंत्रित बस ने कुचला, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFatal Bus Accident in Katihar Biker Killed While Returning from Medicine

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अनियंत्रित बस ने कुचला

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अनियंत्रित बस ने कुचला सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अनियंत्रित बस ने कुचला सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अनियं

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 27 April 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अनियंत्रित बस ने कुचला

कटिहार। कोढ़ा थाना क्षेत्र के कुर्सी नारायणपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर बस की ठोकर से बाइक सवार पवई निवासी मो. माजिद आलम (32) की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपनी मां का कटिहार से दवाई लेकर लौट रहा था। एक बकरी को बचाने में बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। बताया जाता है कि कटिहार से फलका जा रही बस ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के तुरंत बाद मौके से चालक, उप चालक फरार हो गया। मृतक अपनी जरूरी काम को लेकर कटिहार गए थे। कटिहार से लौटने के दौरान कुर्सी नारायणपुर के समीप यह घटना घटी। बताया जाता है कि अनियंत्रित बस चालक ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में बस में बाइक फसी रह गई। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गया। स्थानीय लोग जब-जब बीच-बचाव करते बाइक सवार की मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए तौबा की स्थिति मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बस को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।