सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में लहराया कट्टा, राइफल; वीडियो वायरल; 19 पर नामजद FIR
- लिस ने हथियार लहराने और पत्थरबाजी तथा धमकी देने के आरोप में 19 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान का मामला है।

नालंदा में एक दुकान के मालिक के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना परेशानी का सबब बन गया है। फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल होने पर न्हें धमकी दी जा रही है। सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हो रही फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने हथियार लहराने और पत्थरबाजी तथा धमकी देने के आरोप में 19 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं।
वायरल वीडियो दीपनगर थाना इलाके के तुंगी पंचायत के कल्याणपुर गांव का बताया जा रहा है। इसकी सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल एक वीडियो में कुछ युवक दोनों हाथ में कट्टा लेकर डांस करते हुए दिख रहा हैं। एक वीडियो में राइफल से फायरिंग करते तो एक वीडियो में घरों की छत से कुछ लोग पथराव करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो को गंभीरता से लिया है।
इस मामले में दारोगाबिगहा निवासी विशाल कुमार ने 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है । उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान युवक नाचते हुए उनके दुकान के पास पहुंचे और जबरन सीसीटीवी बंद करने को कहा इस पर उन्होंने उसे वक्त कुछ नहीं कहा । कुछ देर बाद एक युवक राइफल लेकर फायरिंग किया । इसके बाद दूसरे दिन गाली गलौज करते हुए पथराव किया। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है ।
इस मामले में सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया ने इस मामले 19 लोगों के खिलाफ दीपनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने कहा है कि हथियार लहराना या हथियार से लोगों को डराना, दहशत कामय करना सब गैरकानूनी है। जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।