Parking Violation at NH 31 Bus Stand Invites Accidents in Khagaria एनएच 31 बना बस स्टैंड, नहीं हो रही है कार्रवाई, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsParking Violation at NH 31 Bus Stand Invites Accidents in Khagaria

एनएच 31 बना बस स्टैंड, नहीं हो रही है कार्रवाई

खगड़िया में एनएच 31 बस स्टैंड पर वाहनों की अवैध पार्किंग की जा रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। बलुआही बस स्टैंड के पास स्थित इस व्यस्त सड़क पर कई बार हल्की दुर्घटनाएं हुई हैं। ट्रैफिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 29 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
एनएच 31 बना बस स्टैंड, नहीं हो रही है कार्रवाई

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में एनएच 31 बस स्टैंड बना हुआ हैे। नियम के विपरीत वाहनों की पार्किंग की जा रही है और दुर्घटनाओं को खुलेआम आमंत्रण दिया जा रहा है। यह हाल है कि शहर के बलुआही बस स्टैंड के के निकट एनएच 31 का। यह अतिव्यस्त सड़क है। नियमित रूप से वाहनों की आवाजाही अप व डाउन दोनों रूटों से होती है। लेकिन फोर लेन का यह एनएच 31 वन वे बना हुआ है। वाहन चालकों के इस मनमानी के प्रति किसी का भी ध्यान नहंी जा रहा है। जिससे कभी भी थोड़ी सी चूक में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शुक्र है कि कई बार हल्के दुर्घटनाएं हुई हैं। इक्के दुक्के लोग घायल हुए हैं। लेकिन वाहन चालकों के मनमानी पर ब्रेक लगाने की जरूरत है। क्योंकि एनएच 31 के सामने जब बस स्टैंड है तो फिर इस प्रकार की मनमानी आखिर क्यों। क्यों नहीं स्थायी रूप से वाहनों की पार्किंग बलुआही बस स्टैंड में ही की जाती है।

क्या है मामला: अक्सर देखा जाता है कि बलुआही बस स्टैण्ड में जिले के विभिन्न क्षेत्र से वाहन आते हैं और जैसे ही वाहनों का फिर से गंत्व्य तक जाने के लिए निर्धारित समय होता है तो वाहन चालकों के द्वारा अपने अपने वाहनों को एनएच 31 पर खड़ा कर देते हैं और काफी समय तक अपने वाहनों को खड़ा रखते हैं और पैसेंजर को बैठाते हैं। इसके बाद गंत्व्य के लिए खोला जाता है।

डिवाइडर के निकट खड़ा किया जाता है यात्री वाहन: वाहन चालकों के मनमानी का आलम यह है कि यात्रियों को अपने अपने वाहनों में बैठाने के लिए एनएच 31 के फोरलेन पर बने डिवाइडर के निकट ही वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को बैठाया जाता है। ऐसे में सीधे पार करने वाली वाहनों की चपेट में आकर यात्री जख्मी हो सकते हैं। इसके लिए ऐसे वाहनों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसी स्थिति खासकर बेगूसराय की ओर से आने वाले वाहनों में देखा जा सकता है।

सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन वाहनों की होती है एनएच 31 के रास्ते आवााजाही : उत्तर भारत के लाइफ लाइन कहे जाने वाले एनएच 31 से होकर प्रतिदिन पांच हजार से अधिक मालवाहक, पैसेंजर वाहन व लग्जरी गाड़ियों की आवाजाही होती है। ये सभी वाहन खगड़िया से थ्रू निकलते हैं। ऐसे में एनएच 31 किनारे पार्किंग किए गए वाहनों पर बैठाने के आपाधापी में अगर कोई भी पैसेंजर चपेट में आ गया तो आखिर इसका जिम्मेवार कौन होगा। हालांकि इसी बीच अगर एनएच पर थोड़ी देर के लिए भी एक गाड़ी रूक जाती है तो देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ऐसे में जाम में भी अक्सर लोगों को फंसना पड़ता है।

यात्रियों को होती है परेशानी: एनएच 31 के निकट अक्सर देखा जाता है कि खगड़िया शहर की ओर से ई रिक्सा से आकर बस स्टैंड से अपने गंतव्य तक जाने के लिए जब एनएच किनारे बलुआही पहुंचते हैं तो बीच सड़क पर ही कई वाहनों के कर्मियों द्वारा अपने अपने वाहनों में बिठाने को लेकर होड़ में शामि ल हो जाते हैं। कई बार तो ऐसी स्थिति देखी गई है कि बिना पूछे ही अपने वाहन पर सामान को रख लेते हैं। ऐसे में एनएच पर ही कई बार अफरातफरी भी मच जाती है। वहीं यात्रियों व कर्मियों में कई बार विवाद होने का भी मामला प्रकाश में आया है। ऐसी परिस्थिति नहीं हो। इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है।

ट्रैफिक पुलिस भी नहीं कर रही है कार्रवाई: ट्रैफिक थाना के स्थापना के बाद से ऐसा लगा था कि एनएच 31 बलुआही के निकट वाहनों की पार्किंग की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यातायात पुलिस सिर्फ राजेन्द्र चौक पर ही सिमट कर रह गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक थाना द्वारा भी बस स्टैंड के निकट एनएच 31 पर वाहनों की पार्किंग करने को लेकर कार्रवाई नहीं की है। जबकि ट्रैफिक पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी यातायात दुरुस्त करने की है।

पुलिस बल के स्थायी प्रतिनियुक्ति के बाद ही दूर होगी समस्या : शहर के बलुआही बस स्टैंड में वाहनों के सड़क किनारे लगाए जाने से रोकने के लिए स्थायी पुलिस बलों की तैनाती जरूरी है। हालांकि पांच साल पहले वहां पर एक पुलिस बल के जवान तैनात थे, लेकिन उसके तबादले के बाद से यहां पर अब तक एक भी जवान को तैनात नहीं किया गया है।

बोले अधिकारी:

एनएच 31 किनारे वाहनों की पार्किंग किया जाना नियम के विपरीत है। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

नीरज कुमार, यातायात थानाध्यक्ष, खगड़िया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।