विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग का नाम गिनीज बुक में दर्ज
मधुबनी में प्राकृतिक रंगों से निर्मित विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग को गिनीज बुक में दर्ज किया गया। यह पेंटिंग 50 छात्राओं द्वारा बनाई गई थी और इसे 27 अप्रैल को पटना में प्रस्तुत किया गया। सीएम...

मधुबनी। प्राकृतिक रंगों से निर्मित विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग को गिनीज बुक में दर्ज किया गया। मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी में दिनांक 24 से 26 अप्रैल को संस्थान के सभी छह आचार्यों के निर्देशन में संस्थान के त्रि वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2018-21, 2021-24 एवं 2022-25 के कुल 50 छात्राओं ने प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करते यह पेंटिंग बनाई थी। पद्मश्री जगदंबा देवी की शैली में विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग का निर्माण किया। इस पेंटिंग को 27 अप्रैल को पाटलिपुत्र इंदौर स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में गिनीज बुक के अधि निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पेंटिंग का निर्माण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
ऐसे तैयार किया गया प्राकृतिक रंग: इस पेंटिंग को पूर्ण रूप से प्राकृतिक रंगों से तैयार किया गया है। इसमें लाल रंग के लिए चुकंदर का प्रयोग पीला रंग के लिए हल्दी का प्रयोग एवं नीला रंग के लिए अपराजिता के पुष्प का प्रयोग किया गया है। इस पेंटिंग को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। इस पेंटिंग का निर्माण बिहार की लोक कलाओं के संरक्षण के लिए सरकार के प्रयास के तहत किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब
पाटलिपुत्र इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे। जिन्हें गिनीज बुक में अधिनिर्णायकों ने प्राकृतिक रंगों से निर्मित विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब प्रदान किया। उक्त खिताब एवं प्रशस्ति पत्र को मुख्यमंत्री ने मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के वरीय आचार्य पद्मश्री बौआ देवी एवं कनीय आचार्य प्रतीक प्रभाकर को सौंपा। कार्यक्रम में सहयोगी कलाकार में से प्रेमलता कुमारी, पूजा चौधरी, पूर्णिमा कुमारी एवं श्री अजीत कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।