अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाने के लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पित : जमा खान
किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधिअंतिम पायदान तक विकास पहुंचाने लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पितअंतिम पायदान तक विकास पहुंचाने लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पितअ

किशनगं, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमा खान ने सोमवार को जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बैठक कर फीडबैक लेने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ- साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि विभाग के अंतर्गत गरमा बीज वितरण, किसान रजिस्ट्रेशन का कार्य, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना, जिला मत्स्य के अंतर्गत रिवर रेंचिंग, विशेष सहायता योजना, यांत्रिकी, राज्य के बाहर/अंदर प्रशिक्षण एवं विविधीकरण, पीएचईडी के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना,वन प्रमंडल अररिया के अंतर्गत प्राकृतिक वन क्षेत्र की योजना,जिला राजस्व विभाग के अंतर्गत म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा 2 जमाबंदी, भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
आपूर्ति विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, ऑनलाइन खाद्य वितरण, नया राशन कार्ड का निर्माण आदि की समीक्षा की गई। कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, बिहार महादलित विकास मिशन, विद्युत विभाग के अंतर्गत स्मार्ट मीटर, खाद्य निगम के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत सीएम प्रोत्साहन योजना, सीएम श्रम शक्ति योजना, मदरसा सुंदरीकरण योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, महिला परित्यक्त तलाक़शुदा योजना, पंचायत सरकार भवन के लिया जमीन उपलब्ध कराने से संबंधित, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण के अंतर्गत किया गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही खनन विभाग के अंतर्गत राजस्व संग्रह, लगातार छापेमारी, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजना, शिक्षा विभाग के अंतर्गत आधार सीडिंग, अपार कार्ड, आरटीई ज्ञानदीप पोर्टल, आधार मशीन का अधिष्ठापन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत पीएम जेएवाई एंड एमएम जेएवाई योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, चाइल्ड हेल्थ, ड्रग स्टेटस, आपदा विभाग के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन, मॉक ड्रिल आदि की समीक्षा की गई। इसके अलावा प्रभारी मंत्री द्वारा परिवहन विभाग के अंतर्गत हीट एंड रन केस, नॉन हिट एंड रन केस आदि की समीक्षा की गई। जिला सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत वर्षापात प्रतिवेदन, मद्य निषेध के अंतर्गत विगत वर्षों का अभियोग संबंधी विवरणी मध्य निषेध चेक पोस्ट, योजना विकास विभाग के अंतर्गत सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रगति, ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मनरेगा से संबंधित कार्यान्वित हो रहे खेल मैदान, पीएम आवास योजना, महादलित टोला में शत प्रतिशत शौचालय से आच्छादन प्रतिवेदन, पीएम आवास योजना ग्रामीण 2.0, जीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, स्वयं सहायता समूह का वित्तीय विवरण, प्रखंडवार बैंक से ऋण की निकासी की स्थिति, सतत जीविकोपार्जन योजना, एलएईओ के अंतर्गत सीएम क्षेत्र विकास योजनाओं की प्रगति सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, बिहार विकास महादलित मिशन, पंचायत सरकार भवन आदि की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण, स्थानीय सहभागिता और समाज के वंचित वर्गों के समग्र विकास हेतु तीन विशेष पहलें प्रारंभ की गई हैं। महिला संवाद 'सम्मान से समृद्धि', 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम, और डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार इन पहलों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। यह संवाद, सहभागिता और सेवा का संगम, समृद्ध और समानता पर आधारित भविष्य के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री जमा खान ने बैठक में यदि कोई कार्य स्थानीय स्तर पर संभव नहीं हो पा रहा है, तो उसे सचिव या संबंधित विभाग के माध्यम से राज्य स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों की समस्याएं एवं लंबित कार्यों की जानकारी लिखित रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें उचित माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके। सरकार की प्राथमिकता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के साथ-साथ किशनगंज का भी समग्र विकास सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य है। सभी मंत्रीगण, पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी इसी दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा और हर योजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा। बैठक में सभी स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने अपने-अपने समस्या से अवगत कराए एवं उनके सुझाव रखें। इस मौके पर डीएम के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।