Kishanganj Road Safety Meeting Key Decisions on Traffic Management and Infrastructure Improvements सड़क पर सफर को सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन, उठाये कई कदम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Road Safety Meeting Key Decisions on Traffic Management and Infrastructure Improvements

सड़क पर सफर को सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन, उठाये कई कदम

सड़क पर सफर को सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन, उठाये कई कदम सड़क पर सफर को सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन, उठाये कई कदम

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 29 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर सफर को सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन, उठाये कई कदम

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में डीएम को जानकारी दी गयी कि किशनगंज के मॉलों को पार्किंग सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया है। हिट एंड रन के पोर्टल पर प्रदर्शित कुल मामले 94 में से 56 मामलों को मुआवजे हेतु जआइसी को भेजा गया है। नॉन-हिट एंड रन के मामले 174 हैं, जिनमें से 137 मामले न्यायाधिकरण को भेजे गए हैं। जिला में सड़क दुर्घटनाओं की कुल 401 मामले की अद्यतन स्थिति के अनुसार पोर्टल पर 133 प्रविष्टियां दर्ज हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्राथमिकी की सूची पोर्टल से प्राप्त कर सभी थाना अध्यक्षों को पोर्टल पर शीघ्र प्रविष्टि के लिए निर्देश दिया गया है।

पश्चिम पाली चौक पर बनेगा ई रिक्शा स्टैंड :

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पश्चिम पाली चौक एवं ठाकुरगंज रोड के निकट ऑटो/ई-रिक्शा स्टैंड का निर्माण 10 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। रात्री दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्ट्रीट लाइट, कैट्स आई/स्टड्स, रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड, तथा सड़क किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे।

बहादुरगंज-किशनगंज-ठाकुरगंज रोड पर लगेगा साइन बोर्ड :

बहादुरगंज-किशनगंज एवं ठाकुरगंज-किशनगंज रोड पर गति सीमा साइन बोर्ड लगाए जाने तथा 3डी जेब्रा क्रॉसिंग के निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा लगातार विशेष जांच अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है तथा सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलायें।

यातायात कानून के विषय पर चलेगा जन जागरूकता अभियान:

जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित फ्लेक्स-बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही, शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। खगड़ा गुमटी के पास नया फ्लाईओवर निर्माण हेतु रेलवे और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया है। रामपुर बहादुरगंज मोड़ पर गोलंबर एवं आरओबी निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

बंगाल से आने वाले इ रिक्शा व ऑटो पर लगेगी रोक :

बंगाल से आने वाली ऑटो/टोटो को चिन्हित स्थलों पर रोकने हेतु वैरिकेटिंग की जाएगी। इसके लिए पश्चिम पाली, धर्मगंज, कैलटेक्स आदि स्थानों पर वैरिकेटिंग एवं ट्रैफिक लाइट स्थापना के लिए अलग से आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया। कैलटेक्स मोड़ पर अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित कार्यों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करें तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।