Bihar Assembly Election 2025 EVM and VVPAT First Level Inspection Starts Soon विस चुनाव को लेकर वेयरहाउस में ईवीएम सीलिंग आज से, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Assembly Election 2025 EVM and VVPAT First Level Inspection Starts Soon

विस चुनाव को लेकर वेयरहाउस में ईवीएम सीलिंग आज से

विस चुनाव को लेकर वेयरहाउस में ईवीएम सीलिंग आज से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
विस चुनाव को लेकर वेयरहाउस में ईवीएम सीलिंग आज से

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच मंगलवार से वेयरहाउस में शुरू की जाएगी। इसके लिए निर्वाचण विभाग के द्वारा वेयर हाउस के पास सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा बताया गया कि प्रथम स्तरीय जांच 28 मई से प्रारंभ हो जाएगा जो 6 जून तक समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस पर पूर्वाह्न 09 से अपराह्न 07 बजे तक किया जायगा। इसकी सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दे दी गई है। यहां कार्य एस्सेल के प्रतिनियुक्त अभियंता के द्वारा किया जाना है।

उन्होने इस कार्य हेतु वरीय पदाधिकारी शशांक कुमार और डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार को नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग एवं अन्य सभी सहायक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहे कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशरूपालन होना चाहिए। साथ ही उक्त स्थल पर सी सी टी वी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र इत्यादि के अधिष्ठान का कार्य समय से पूर्ण कर लिया गया। हॉल के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण वर्जित है। साथ ही बिना पहचान पत्र के अंदर प्रवेश वर्जित है। गेट पर ही पुलिस कर्मियों के द्वारा सघन जांच की जायेगी। प्राधिकृत व्यक्ति के अलावा वहां किसी अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही प्रतिदिन के कार्यों का शाम में रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होनें उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार को सभी आवश्यक सहयोग ईवीएम कोषांग को प्रदान करने का निदेश भी दिया। वर्तमान में लखीसराय विधान सभा अंतर्गत 402 मतदान केंद्र 4,02,342 मतदाता है जबकि सूर्यगढा विधान सभा अंतर्गत 353 मतदान केंद्र मे 3,57,243 मतदाता है। वर्तमान में जिला में पर्याप्त मात्रा में बीयू 1592 एवं सीयू 1243 तथा वी वी पी ए टी 1336 मशीन उपलब्ध है। इस कार्यों में निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा एक वरीय पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई हैं। कार्य के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया हैं। साथ ही 02 पालियों में ई वी एम वेयरहाउस के पास सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है। उल्लेखनीय है कि इन्ही ईवीएम एवं वी वी पे ए ट से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 कराया जाना है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं जांच के लिए वेयरहाउस के पास सधन तरीके से तैयारी पूरी कर ली गई है किसी भी हाल में वहां सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रति नियुक्त कर्मियों का आई कार्ड भी बनाया गया है। बिना आई कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी। इस दौरान डीएम के अलावे एसडीम और डीसीएलआर भी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।