Teacher-Parent Meeting Held at Plus Two High School in Mananpur Bazar for Improved Education शिक्षक -अभिभावक की बैठक में स्कूल प्रधान पर लगे कई आरोप, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTeacher-Parent Meeting Held at Plus Two High School in Mananpur Bazar for Improved Education

शिक्षक -अभिभावक की बैठक में स्कूल प्रधान पर लगे कई आरोप

शिक्षक -अभिभावक की बैठक में स्कूल प्रधान पर लगे कई आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक -अभिभावक की बैठक में स्कूल प्रधान पर लगे कई आरोप

चानन, निज संवाददाता। समय अनुपालन कराने व बेहतर शिक्षा व्यवस्था कायम करने को लेकर राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल मननपुर बाजार में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन स्कूल प्रधान हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। संगोष्ठी में पोषक क्षेत्र के अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में बच्चों के विकास और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्कूल में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि एचएम द्वारा गाली गलौज किया जाता है। इस पर स्कूल प्रधान ने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सबों की है।

स्कूल में सभी शिक्षक अनुशासन में रहकर कार्य करें। स्कूल प्रधान ने सभी अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, यहां सभी संबंधित विषयों के शिक्षक द्वारा सभी विषयों की पढ़ाई होती है। स्कूल में स्मार्ट क्लास, आईसीटी कंप्यूटर, प्रयोगशाला, एनसीसी, संगीत के साथ ही खेल कूद की उत्तम व्यवस्था है। वहीं अभिभावक सह छात्र नेता रजनीश कुमार, जदयू नेता रामानंद वर्मा, बच्चू यादव, पैक्स अध्यक्ष बालेवर राय, पंसस प्रतिनिधि बजरंगी साव, श्रीनिवास वर्णवाल आदि ने कहा कि स्कूल में आपसी तालमेल बैठाकर शिक्षा का बेहतर माहौल कायम करें। बैठक के माध्यम से बच्चों की स्कूल में गतिविधियों और प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। अभिभावकों ने कहा कि आपलोग छात्रों को बेहतर शिक्षा दें, हमलोग आपके साथ है। स्कूल में बेहतर शिक्षा का माहौल कायम करना स्कूल प्रधान के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की जिम्मेदारी होती है। लेकिन यहां ऐसा नहीं दिख रहा है, जो दुखद है। इसमें सुधार लाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।