बीएनएमयू में गेस्ट फैकल्टी की बहाली करने की उठने लगी मांग
बीएनएमयू में गेस्ट टीचर की बहाली के लिए छह महीने पहले आवेदन लिया गया था, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है, जिससे आवेदकों में नाराजगी है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण...

मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली के लिए आवेदन लिया गया था। आवेदन लेने के छह महीने बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने से आवेदकों में नाराजगी व्याप्त है। विश्वविद्यालय ने पीजी विभाग और कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए गेस्ट टीचर की बहाली की घोषणा कर आवेदन लिया गया था। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश के साथ ही आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला गया था। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए करीब छह महीने पहले ही आवेदन किया गया था। विभिन्न विषयों में करीब चार सौ सीटों के लिए गेस्ट टीचर की बहाली होनी है। आवेदन लेने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा अब कागजातों की जांच प्रक्रिया शुरू करने का मन बनाया है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों का पद रिक्त है। हर साल शिक्षक सेवा निवृत भी हो रहे हैं। आवेदन के बाद विश्वविद्यालय ने बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया।
आयोग से भी शिक्षकों का हो रहा चयन: बीएनएमयू में आने वाले समय में शिक्षकों की कमी से पठन पाठन पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े इसीलिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा भी विभिन्न विषयों में शिक्षकों का चयन कर बीएनएमयू भेजा जा रहा है। इसके बाद भी लगभग सभी विषयों में सीट रिक्त है। रिक्त सीटों पर गेस्ट टीचर की बहाली होने से समस्या का समाधान हो जाएगा। शिक्षकों की कमी के कारण पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
हर साल शिक्षकों की हो रही है सेवा निवृत्ति: बीएनएमयू में हर साल 50 से 60 शिक्षकों की सेवा निवृत्ति हो रही है। जिस अनुपात में शिक्षकों की सेवा निवृत्ति हो रही है उस अनुसार बहाली नहीं हो रही है। शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों को सिलेबस पूरा करने में परेशानी होती है। अभ्यर्थी दीपक कुमार, शैलेंद्र कुमार, मुकेश शर्मा, सुनील सिंह सहित अन्य ने कहा कि विश्वविद्यालय को इस दिशा पहल करनी चाहिए। इससे शैक्षणिक माहौल भी बेहतर होगा और युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
कोट
बीएनएमयू में गेस्ट टीचर की बहाली प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया जाएगा।
डॉ. बिपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएनएमयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।