नगर पंचायत के ईओ ने लिया योगदान
उदाकिशुनगंज नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने शुक्रवार को योगदान दिया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के विकास को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। उनकी...

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने शुक्रवार को योगदान किया। मौके पर वार्ड पार्षदों ने नव पदस्थापित ईओ को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मौके पर नवपदस्थापित ईओ कमलेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद के अवरुद्ध विकास को गति प्रदान की जायेगी। इसमें जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ और विकसित बनाना होगा। चैयरमेन प्रतिनिधि पुतुल मिश्रा, वार्ड पार्षद अजय मंडल, रमण कुमार राणा,संजय मार्शल,मो शुऐव उद्दीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल, दयानंद ऋषिदेव, अभिनंदन साह आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।