Medical Staff Shortage Causes Long Waits for Patients at Madhepura Hospital ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMedical Staff Shortage Causes Long Waits for Patients at Madhepura Hospital

ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

मधेपुरा के सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को इलाज में कठिनाई हो रही है। मंगलवार को ओपीडी में केवल एक डॉक्टर के होने से मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई मरीज इलाज के बिना ही लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 28 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

मधेपुरा। इन दिनों सदर अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी के दूसरे शिफ्ट में जनरल कक्ष में मात्र एक चिकित्सक के रहने से मरीजों को इलाज कराने में लंबा इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के जनरल कक्ष के बाहर कतार में खड़े मरीज सुखासन वार्ड नं 2 निवासी रामचंद्र साह ने कहा कि सर दर्द और बुखार से पीड़ित हैं इलाज कराने के लिए करीब साढ़े तीन बजे से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरा इलाज नहीं हो पाया है।

कतार में एक घंटे से खड़े होने के बाद ओपीडी के बरामदे पर बैठ गए है। चिकित्सक के आने के बाद इलाज हो सका।श्रीपुर चकला निवासी हरेराम कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट दिखाने के लिए तीन बजे से कतार में लगे हुए हैं। करीब दो घंटा से अधिक हो गया है एक चिकित्सक के रहने कारण अपना रिपोर्ट नहीं दिखा पाए। बिना रिपोर्ट दिखाई ही वापस लौट गए।तुनियाही वार्ड चार निवासी सूरज मंडल ने कहा कि सर्दी जुकाम से परेशान हैं। करीब डेढ़ घंटे से इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहें। डेढ़ घंटे के बाद इलाज कराना संभव नहीं हो सका। वापस घर लौट आए। भदौल निवासी पूनम देवी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोटन लेने के बाद चिकित्सक के इंतजार में कतार में लगे रहे। दो घंटे कतार में रहने के बाद अपना इलाज करा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।