सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित
आलमनगर में जदयू नेता ध्रुव राम (92) के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार साह ने की और संचालन मुकुंद प्रसाद यादव ने किया। स्थानीय विधायक नरेंद्र...

आलमनगर। नगर पंचायत मुख्यालय स्थित वयोवृद्ध जदयू नेता के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। प्रखंड जदयू कार्यालय में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता राज कुमार साह और संचालन मुकुंद प्रसाद यादव ने किया। दिवंगत नेता ध्रुव राम (92) आलमनगर वार्ड नंबर 12 का रहने वाला था। जिनका बीते 24 मार्च को असामायिक निधन हो गया। समारोह में शामिल स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने ध्रुव बाबू के निधन से पार्टी को भारी झटका लगा है। ध्रुव बाबू के द्वारा हमेशा पार्टी को मजबूती मिलती थी और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता से उनसे बहुत कुछ सिखने को मिलता था। उपाध्यक्ष ने कहा कि कई बार मुझे भी बहुमुल्य मार्गदर्शन दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।