Lack of Drinking Water at Jhanjharpur Railway Halt Causes Hardship for Passengers Amid Heatwave झंझारपुर हॉल्ट पर भीषण गर्मी में भी पेयजल का गंभीर संकट, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLack of Drinking Water at Jhanjharpur Railway Halt Causes Hardship for Passengers Amid Heatwave

झंझारपुर हॉल्ट पर भीषण गर्मी में भी पेयजल का गंभीर संकट

झंझारपुर रेलवे हाल्ट पर पेयजल की कमी से यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है। गर्मी में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पानी के लिए परेशान हैं। हाल्ट पर पानी खरीदने का समय नहीं मिल रहा, क्योंकि ट्रेनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर हॉल्ट पर भीषण गर्मी में भी पेयजल का गंभीर संकट

झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर रेलवे हाल्ट पर पेयजल की सुविधा न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी और कड़ी धूप में यात्रियों, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यह हाल्ट झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में पड़ता है। अभी झंझारपुर हाल्ट से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन एवं एक जोड़ी लौकहा-पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। हाल्ट पर ट्रेनों का ठहराव दो से तीन मिनटों का ही होता है, जिससे यात्रियों को रेल परिसर से दूर दुकानों से पानी खरीदने का भी पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। हाल्ट के प्लेटफार्म पर भी कोई दुकान नहीं हैं। न ही नल लगा है। यहां तक कि चापाकल भी नहीं है। हाल्ट के बाहर एक चापाकल है भी तो वंहा तक जाने आने का भी समय नहीं मिलता है। स्थानीय निवासियों और नियमित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से कई बार हाल्ट पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यात्रियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा का न होना रेलवे की लापरवाही को दर्शाता है। हाल्ट अभिकर्ता रूप लाल मंडल भी मानते हैं कि यहां पानी की समस्या से यात्रियों को जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार रेलवे के वरीय अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने का वे आग्रह कर चुके हैं मगर अब तक नतीजा नहीं निकला है। एक यात्री रामलाल महतों ने बताया कि आज सुबह से ही तेज धूप है और ट्रेन में भीड़ भी बहुत थी। हाल्ट पर पानी नहीं मिला तो बहुत परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।