स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
बासोपट्टी के चिलमिलिया गांव में बुधवार को पोखरा में डूबने से सात वर्षीय कन्हैया मंडल की मौत हो गई। मृतक का शव परिवार को सौंप दिया गया, जबकि पुलिस ने घटना की जांच की। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है...

बासोपट्टी। बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र की डामु पंचायत के चिलमिलिया गांव में बुधवार दोपहर पोखरा डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृत बालक की पहचान संतोष मंडल के पुत्र कन्हैया मंडल के रूप में की गई है। घटना की सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस के एस आई असरफ अली, प्रिया कुमारी, सुशील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया। हालांकि परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जिम्मेनामा पर शव परिवार वालों को सौंप दिया। घटना को लेकर चिलमिलिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृत बालक पोखरा में और बच्चा के साथ नहाने गया। नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया। जिस कारण बालक कि मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बालक को डूबते देख बचाने का हर संभव प्रयास किया। पोखरा से निकालने के बाद बासोपट्टी अस्पताल लाया गया। जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।