Encroachment on Roadside Land Causes Traffic Issues in Mehsi दुकान लगाकर सड़क का अतक्रिमण किये जाने से हो रही है लोगों को परेशानी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEncroachment on Roadside Land Causes Traffic Issues in Mehsi

दुकान लगाकर सड़क का अतक्रिमण किये जाने से हो रही है लोगों को परेशानी

मेहसी नगर पंचायत क्षेत्र में दुकानदारों और घर मालिकों द्वारा सड़क के भूमि पर अतिक्रमण से आवागमन में कठिनाई हो रही है। स्टेट बैंक चौक से घरियारिचक तक सड़क संकुचित हो गई है, जिससे बाइक और चार पहिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 28 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
 दुकान लगाकर सड़क का अतक्रिमण किये जाने से हो रही है लोगों को परेशानी

मेहसी, निज संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य सड़क के दोनों तरफ दुकानदार व घर के मालिक द्वारा सड़क की भूमि का अतक्रिमण कर लिये जाने से आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। स्टेट बैंक चौक से घरियारिचक वद्यिालय के निकट सड़क की ज़मीन में सोलिंग कर दुकानदार व दुकान मालिक द्वारा पक्का बना दिया गया है। इससे सड़क संकुचित हो जाने से पैदल सहित बाइक व चार चक्का के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। अक्सर जाम भी लग जाता है। अंचलाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि अभी कोई आदेश ज़िला से नहीं मिला है।

आदेश मिलने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।