Kundwa Chainpur School Shines in Inter Results Gunja Kumari Secures 3rd Position in District साइंस में जिले की तीसरी टॅापर गुंजा बनना चाहती है शिक्षक, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsKundwa Chainpur School Shines in Inter Results Gunja Kumari Secures 3rd Position in District

साइंस में जिले की तीसरी टॅापर गुंजा बनना चाहती है शिक्षक

कुण्डवा चैनपुर के मुन्नी लाल सिंह उच्च विद्यालय की छात्रा गुंजा कुमारी ने साइंस में 459 अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुंजा का सपना शिक्षक बनने का है। विद्यालय की अन्य छात्राओं सुकृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 25 March 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
साइंस में जिले की तीसरी टॅापर गुंजा  बनना चाहती है शिक्षक

कुण्डवा चैनपुर, नि स.। मंगलवार को आये इंटर के नतीजों मे कुण्डवा चैनपुर के मुन्नी लाल सिंह उच्च विद्यालय का जलवा एक बार फिर बरकरार रहा। विद्यालय की छात्रा गुंजा कुमारी ने साइंस में 459 लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गुंजा कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ निवासी सीता देवी एवं ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री है। गुंजा ने बताया कि आगे चलकर शिक्षक बनने की उसकी इच्छा है। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा सुकृति आर्या ने साइंस मे 392 अंक प्राप्त किया। सुकृति बसंतपुर निवासी सोमानंद आर्य की पुत्री है। जबकि आर्ट्स की श्रृष्टि सिह ने 439 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। श्रृष्टि खरूआ निवासी शिक्षक अवधेश चौधरी की पुत्री है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कल्याण ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।