छात्र नेता के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
कर्ताओं ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कुलपति को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षक यादवेंदु रंधीर पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी क

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के एचएस कॉलेज में एबीवीपी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और छात्र नेता शुभम केशरी एवं कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष पिंकेश यादव के साथ कॉलेज के अतिथि शिक्षक रंधीर यादवेंदु के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कुलपति को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षक यादवेंदु रंधीर पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
एबीवीपी के छात्र नेता जिला संयोजक अंकित जायसवाल, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम निराला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, नगर मंत्री सौरभ झा, शुभम केशरी आदि ने बताया कि शुक्रवार को अतिथि शिक्षक यादवेंदु रणधीर ने एबीवीपी के छात्र नेता शुभम केशरी और पिंकेश यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर कुलसचिव, कुलानुशासक और प्रभारी प्राचार्य को भी पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर उक्त अतिथि शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो एबीवीपी आंदोलन को बाध्य होगा। प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में इंटर्नल एक्जाम चल रहा है। जिसको लेकर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी प्रवेश कर रहे थे। सभी छात्रों की कक्ष में प्रवेश के पूर्व जांच की जा रही थी। उसी समय छात्र नेता का प्राध्यापक के साथ बहस होने लगा। उन्होंने बताया कि छात्रों को प्राध्यापक के साथ अनुशासित व्यवहार करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।