Commemoration of Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh at Subhash Chandra Kadambari Saha Saraswati Shishu Vidya Mandir वीर कुंवर सिंह की पूण्यतिथि, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCommemoration of Freedom Fighter Babu Veer Kunwar Singh at Subhash Chandra Kadambari Saha Saraswati Shishu Vidya Mandir

वीर कुंवर सिंह की पूण्यतिथि

बुधवार को खड़गपुर में सुभाष चंद्र कादम्बरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजय कुमार ने समाज और देश कल्याण के लिए जोश और जज्बा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 April 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह की पूण्यतिथि

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादम्बरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की पूण्यतिथि मनायी गयी। शिशु भारती प्रमुख अनामिका कुमारी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजय कुमार जी ने कहा कि वास्तव में समाज कल्याण, देश कल्याण के लिए मन में उमंग, जोश और जज्बा होना चाहिए। बाबू कुंवर सिंह का योगदान समस्त देशवासियों के लिए यह संदेश है कि अस्मिता, प्रतिष्ठा और देश के सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा के लिए उम्र की सीमा नहीं होती। मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार, संजीव कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे। दूसरी ओर जेपी सेनानी के जिला प्रवक्ता सह जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल के आवास पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धा भाव के साथ नमन किया गया। इस अवसर पर अशोक मंडल, चुनचुन शर्मा, विक्रम पासवान, श्यामसुंदर सिंह, लखनलाल सिंह, हीरालाल सिंह, सहीम, नरसिंह मंडल, उमाकांत पांडेय, श्रीकांत पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।