Successful Hip Implant Surgery for Chronic Infected 65-Year-Old Woman in Munger क्रोनिक संक्रमित मरीज के इंफेक्टेड कूल्हा का हुआ सफल प्रत्यारोपण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSuccessful Hip Implant Surgery for Chronic Infected 65-Year-Old Woman in Munger

क्रोनिक संक्रमित मरीज के इंफेक्टेड कूल्हा का हुआ सफल प्रत्यारोपण

मुंगेर में, 65 वर्षीय महिला के संक्रमित कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। महिला को पिछले कुछ महीनों से दर्द से परेशानी थी और उसकी सर्जरी 20 वर्ष पहले सफल नहीं रही थी। डॉक्टरों की टीम ने मिलकर इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 19 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
क्रोनिक संक्रमित मरीज के इंफेक्टेड कूल्हा का हुआ सफल प्रत्यारोपण

मुंगेर, निज संवाददाता । क्रोनिक संक्रमित 65 वर्षीय महिला के इंफेक्टेड कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर मुंगेर इमरजेंसी ने सर्जरी चिकित्सा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया। महावीर कैंसर संस्थान में बिहार का सबसे पहला फीमर ट्रांसप्लांट करने वाले डा.सूर्यप्रकाश और उनकी टीम तथा मुंगेर इमरजेंसी के डा.हर्ष्रवर्द्धन की देखरेख में रविवार को सफियासराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पीटल में इंफेक्टेड कूल्हा का सफल प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ। डा.हर्षवर्द्धन ने बताया कि क्रोनिक संक्रमित 65 वर्षीय महिला का 20 वर्ष पहले बाएं कूल्हे की सर्जरी हुई थी जो सफल नहीं रही। इंफेक्टेड हो चुके कुल्हे में पिछले कुछ माह से काफी दर्द से वह परेशान थी, एक्सरे में फ्रैक्चर पाया गया।

वृद्ध महिला के क्रोनिक संक्रमित रहने के कारण कोई डाक्टर सर्जरी के लिए तैयार नहीं हो रहा था। महिला थक हार कर सफियासराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पीटल पहुंची। डा.हर्षवर्द्धन ने पटना से सीनियर डॉक्टर की टीम को मुंगेर बुला कर इंफेक्टेड कूल्हा का सफल प्रत्यारोपण कराया। क्रोनिक संक्रमित महिला के इंफेक्टेड कूल्हा प्रत्यारोपण को डा.हर्षवर्द्धन ने मुंगेर के चिकित्सा क्षेत्र के लिए नया कीर्तिमान बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।