किशोर कुणाल के गांव में खुशी की लहर
मोतीपुर के आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री पुरस्कार मिलने की घोषणा पर परिवार और बरुराज वासियों में खुशी का माहौल है। उनके छोटे भाई नंदकुमार शाही ने बताया कि आचार्य के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक...

मोतीपुर। आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा से परिजन और बरुराज वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। आचार्य के छोटे भाई नंदकुमार शाही ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे पटना से शनिवार की रात बरुराज पैतृक आवास पर पहुंचे हैं। उनके सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक योगदान को देखते हुए वर्ष 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भगवान महावीर पुरस्कार से सम्मानित किया था। विधायक अरुण कुमार सिंह, मुख्य पार्षद कुमार राघवेंद्र राघव, रामनरेश उर्फ गणेश चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, अभय शाही, ई राकेश कुमार, वाल्मीकि शाही, भागवत साह, बिहारी शाही, पंकज तिवारी, शैलेंद्र पांडे, बीरबहादुर शाही, देवेंद्र शाही, अनिरुद्ध शाही, मोहन शर्मा, बबन गुप्ता, मो. हलिम, गौरीशंकर भगत, राघवेंद्र सिंह, अरुण सिंह, सुनील कुमार आदि ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।