Acharya Kishore Kunal Honored with Padma Shri Joy in Motipur and Baruraj किशोर कुणाल के गांव में खुशी की लहर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAcharya Kishore Kunal Honored with Padma Shri Joy in Motipur and Baruraj

किशोर कुणाल के गांव में खुशी की लहर

मोतीपुर के आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री पुरस्कार मिलने की घोषणा पर परिवार और बरुराज वासियों में खुशी का माहौल है। उनके छोटे भाई नंदकुमार शाही ने बताया कि आचार्य के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 25 Jan 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
किशोर कुणाल के गांव में खुशी की लहर

मोतीपुर। आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा से परिजन और बरुराज वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। आचार्य के छोटे भाई नंदकुमार शाही ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे पटना से शनिवार की रात बरुराज पैतृक आवास पर पहुंचे हैं। उनके सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक योगदान को देखते हुए वर्ष 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भगवान महावीर पुरस्कार से सम्मानित किया था। विधायक अरुण कुमार सिंह, मुख्य पार्षद कुमार राघवेंद्र राघव, रामनरेश उर्फ गणेश चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, अभय शाही, ई राकेश कुमार, वाल्मीकि शाही, भागवत साह, बिहारी शाही, पंकज तिवारी, शैलेंद्र पांडे, बीरबहादुर शाही, देवेंद्र शाही, अनिरुद्ध शाही, मोहन शर्मा, बबन गुप्ता, मो. हलिम, गौरीशंकर भगत, राघवेंद्र सिंह, अरुण सिंह, सुनील कुमार आदि ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।