BRABU to Establish Indian Knowledge System Cell as per UGC Guidelines इंडियन नॉलेज सिस्टम के केंद्र से जुड़ेगा बीआरएबीयू , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU to Establish Indian Knowledge System Cell as per UGC Guidelines

इंडियन नॉलेज सिस्टम के केंद्र से जुड़ेगा बीआरएबीयू

बीआरएबीयू को यूजीसी द्वारा इंडियन नॉलेज सिस्टम से जोड़ने का निर्देश मिला है। इसमें छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक गणित, योग और प्राचीन ग्रंथों के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए एक लाइब्रेरी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 30 March 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन नॉलेज सिस्टम के केंद्र से जुड़ेगा बीआरएबीयू

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू इंडियन नॉलेज सिस्टम केंद्र से जुड़ेगा। यूजीसी ने बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों को इसका निर्देश दिया है। यूजीसी ने सभी केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। यूजीसी ने इसी सत्र से सभी विश्वविद्यालयों को अपने यहां इंडियन नॉलेज सिस्टम के तहत पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के निर्देश के बाद बीआरएबीयू भी इस तैयारी में जुट गया है।

बिहार विवि में इंडियन नॉलेज सिस्टम का सेल बनाया जायेगा। इस सेल के तहत छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक गणित, योग, प्राचीन संस्कृत के ग्रंथों, इतिहास आदि के बारे में बताया जायेगा। यूजीसी ने कहा है कि विवि पीजी के साथ स्नातक में भी भारतीय ज्ञान परंपरा की पढ़ाई छात्रों को कराएं। भारतीय ज्ञान परंपरा के लिए बिहार विवि में एक लाइब्रेरी भी खोली जायेगी। बिहार विवि में सेंट्रल लाइब्रेरी से अलग यह लाइब्रेरी होगी। इसमें योग, वैदिक गणित और भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी अन्य विषयों की किताबें रहेंगी। भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत खुलने वाली लाइब्रेरी में शुरुआत में बिहार विवि के रिटायर प्रोफेसरों से किताबें मांग कर रखी जाएंगी। इसके बाद इस लाइब्रेरी में किताबें खरीदने की शुरुआत होगी। भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत बिहार विवि बौद्ध और तिब्बती साहित्य का भी अनुवाद कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।