Director Inspects Navodaya School New TV Installed After Student Complaints छात्राओं की शिकायत के बाद एक घंटे में लग गया नया टीवी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDirector Inspects Navodaya School New TV Installed After Student Complaints

छात्राओं की शिकायत के बाद एक घंटे में लग गया नया टीवी

मुजफ्फरपुर में शिक्षा मंत्रालय के निदेशक ने नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। छात्राओं ने पुराना टीवी न दिखने की शिकायत की, जिसके बाद एक घंटे में नया टीवी लगाया गया। निदेशक ने पढ़ाई, लाइब्रेरी और खेलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 10 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं की शिकायत के बाद एक घंटे में लग गया नया टीवी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सर, पुराना टीवी है। कुछ नहीं दिखता। सोमवार को नवोदय विद्यालय की जांच में पहुंचे शिक्षा मंत्रालय के निदेशक आर्म स्ट्रांग पामे से जब छात्राओं ने यह शिकायत की तो एक घंटे में नया टीवी लग गया।

निदेशक के निर्देश पर डीएम ने नवोदय विद्यालय में नए टीवी की व्यवस्था करवाई। निदेशक ने जवाहर नवोदय विद्यालय की जांच की। उन्होंने बच्चियों से पढ़ाई की व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। विद्यालय की लाइब्रेरी, मेस आदि का भी निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से निदेशक ने संवाद किया और उन्हें कहा कि आप में से ही आगे चलकर अलग-अलग क्षेत्र में व्यवस्था की कमान संभालेंगे। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे अनुशासन के साथ शिक्षण व्यवस्था करें। उन्होंने बच्चों से खेल संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को किसी न किसी खेल से जोड़ा जाए। खेल से संबंधित सामग्री को लेकर उन्होंने सवाल पूछा तो कहा गया कि एक बच्चे के लिए खेल पर 200 रुपये मिलते हैं। सभी बच्चों को किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में शामिल कराने की कोशिश की जाती है। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया कि अभी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। ऐसे में सभी बच्चों को लगातार संवाद से जोड़ें ताकि बच्चे तनावरहित होकर परीक्षा में शामिल हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।