Mukhya beat the head of MNREGA Monitoring Committee मुखिया ने मनरेगा निगरानी समिति के अध्यक्ष को पोल से बांध पीटा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMukhya beat the head of MNREGA Monitoring Committee

मुखिया ने मनरेगा निगरानी समिति के अध्यक्ष को पोल से बांध पीटा

औराई प्रखंड की सहिला बल्ली पंचायत के मुखिया रामश्रेष्ठ सहनी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में गुरुवार को वायरल हुआ। वीडियो में मुखिया पंचायत के मनरेगा की निगरानी समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार सहनी को...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSun, 3 Nov 2019 09:11 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया ने मनरेगा निगरानी समिति के अध्यक्ष को पोल से बांध पीटा

औराई प्रखंड की सहिला बल्ली पंचायत के मुखिया रामश्रेष्ठ सहनी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में गुरुवार को वायरल हुआ। वीडियो में मुखिया पंचायत के मनरेगा की निगरानी समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार सहनी को बिजली पोल से बांधकर पिटाई करते दिख रहे हैं। वीडियो में अध्यक्ष गुहार लगाते हैं कि उन्हें छोड़ दिया जाए, लेकिन वहां मौजूद भीड़ उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही है।

मामला सिर्फ इतना था कि मनरेगा में मजदूरों का महीनों से बकाया था जिसके लिए अध्यक्ष लगातार आवाज उठा रहे थे। इससे सबसे अधिक मुखिया को ही परेशानी हो रही थी, क्योंकि मनरेगा मजदूरों का पैसा मुखिया के करीबियों के खाते में जा रहा था। इसका अध्यक्ष विरोध कर रहे थे। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वरीय अधिकारियों से की थी जो मुखिया को नागवार गुजरा। इसके बाद मुखिया ने निगरानी समिति के अध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद दिन भर सरकारी महकमे हड़कंप मचा रहा। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचने के बाद डीआरडीए के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। डीआरडीए के डायरेक्टर ज्योति कुमार के बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकरी हुई है कि वीडियो काफी पुराना है। सच्चाई पता लगाई जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

मुखिया ने कहा, फंसाने की हो रही साजिश: वीडियो वायरल होने के बाद जब मुखिया रामश्रेष्ठ सहनी से पूछा गया तो उन्होंने इस घटना से इंकार किया। कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। वहीं, पीड़ित संजीत सहनी से जब वीडियो के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत वापस लेने के लिए मुखिया दबाव बना रहे थे। लेकिन, शिकायत वापस नहीं ली। इसके बाद मुखिया व उनके समर्थकों ने मारपीट की। उन्होंने कहा कि घटना तीन माह पहले हुई थी। उसी वक्त उन्होंने हथौड़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। वीडियो भी उसी समय का है। हालांकि, मामले में हथौड़ी पुलिस की तरफ से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मामला तीन महीने पहले का है। मैंने थाने में हाल में ही योगदान दिया है। तीन दिनों में चार्जशीट जमा कर दी जाएगी। पीड़ित के साथ जिसने भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, उसके विरोद्ध कार्रवाई की जाएगी।

-विश्वमोहन चौधरी, हथौड़ी थानाध्यक्ष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।