Online Fraud 3 86 Lakhs Duped in Work From Home Scam in Muzaffarpur वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे दो महिलाओं से 3.86 लाख ठगे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsOnline Fraud 3 86 Lakhs Duped in Work From Home Scam in Muzaffarpur

वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे दो महिलाओं से 3.86 लाख ठगे

- बैरिया की महिला और सकरा की छात्रा से हुई ठगी - दोनों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे दो महिलाओं से 3.86 लाख ठगे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वर्क फ्रॉम होम में बेहतर कमाई का झांसा देकर सकरा की कोमल कुमारी और बैरिया चाणक्यपुरी की भावना नायक से 3.86 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। दोनों ने साइबर थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बैंक खाते और मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

भावना नायक ने पुलिस को बताया कि वह फेसबुक पर वर्क फ्रॉम होम का एक ऐड देखी थी, जिस पर क्लिक करने के बाद उसके व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पूछा गया कि आप वर्क फ्रॉम होम में जॉब के लिए इच्छुक हैं। जब मैसेज भेजने वाले से उसकी कंपनी का ब्योरा मांगा तो उसने जवाब दिया कि गवर्नमेंट एप्रूवल जॉब है। ब्योरा भेजने के बाद उसे 16 टास्क दिए गए, हर टास्क पर 100 से 150 रुपये दिए गए। 17 वें टास्क में 100 रुपये का निवेश कराया गया, जिसे पूरा करने पर 1500 रुपये मिले। इसके बाद भावना को 60 हजार रुपये निवेश का टास्क दिया गया। पूर्व के निवेश पर रुपये वापस मिलने के कारण उसे विश्वास हो गया था। उसने 60 हजार रुपये निवेश कर दिए, जिसे वापस लेने के लिए अलग-अलग निवेश का टास्क दिया जाने लगा। इस तरह भावना ने कुल 2.84 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस में शिकायत की।

इसी तरह समस्तीपुर की मूल निवासी सकरा में रह रही कोमल कुमारी बेहतर कमाई करने का रील देखकर साइबर शातिरों के चंगुल में फंसी। उसे भी अलग-अलग टास्क देकर 1.02 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। दोस्त से कर्ज लेकर कोमल ने निवेश किया था। अब कर्ज के रुपये लौटाना उसे भारी पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।