पारू में टावर कर्मी से 46 हजार लूटे
कमलपुरा बेसिक स्कूल के पास शुक्रवार रात दो बाइक सवार छह बदमाशों ने टावर कर्मी से 46 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित पिंटू कुमार पासवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बदमाशों ने पैसे, मोबाइल, क्रेडिट...

पारू। थाने क्षेत्र के कमलपुरा बेसिक स्कूल के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे दो बाइक सवार छह बदमाशों ने टावर कर्मी से 46 हजार रुपये छीन लिया। मामले को लेकर सरैया थाने के दातापुर पंचभिड़वा निवासी पिंटू कुमार पासवान ने शनिवार को आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि अमेरिकन टावर कंपनी में कार्यरत हैं। शुक्रवार की रात जाफरपुर टावर से घर लौट रहा था। कमलपुरा बेसिक स्कूल के पास पहुंचते ही दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घेर लिया और पैसे मांगने लगे। विरोध करने पर 46 हजार नकद, मोबाइल, बैंक का क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, टूल्स बैग लूटकर गाढ़ा की ओर भाग गए। उसने पुलिस को बताया कि एक बदमाश को वह पहचानता है। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि रुपये के लेनदेन का मामला लग रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।