RPF Arrests Mobile Thief in Vaishali Express Theft Case in Muzaffarpur वैशाली एक्सप्रेस से चोरी के मोबाइल संग शातिर गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF Arrests Mobile Thief in Vaishali Express Theft Case in Muzaffarpur

वैशाली एक्सप्रेस से चोरी के मोबाइल संग शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में वैशाली एक्सप्रेस में हुई चोरी के मामले में आरपीएफ ने मो. फरहान उर्फ गोल्टू को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो चोरी के स्मार्ट फोन बरामद हुए। पीड़ितों ने सफर के दौरान मोबाइल चोरी होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 26 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली एक्सप्रेस से चोरी के मोबाइल संग शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता जंक्शन पर सोमवार को वैशाली एक्सप्रेस में हुई चोरी के दो मोबाइल के साथ आरपीएफ ने काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर बक्सी कॉलोनी के मो. फरहान उर्फ गोल्टू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास के दो स्मार्ट फोन बरामद किया गया है। बरामदगी के कुछ ही देर बाद बारी-बारी से दोनों मोबाइल पर आई कॉल से धारक की पहचान हुई। दोनों पीड़ितों ने वैशाली एक्सप्रेस में सफर के दौरान मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी। बताया जाता है कि 11.25 बजे प्लेटफॉर्म दो से वैशाली एक्सप्रेस के खुलते ही तेजी से प्लेटफॉर्म की पश्चिमी छोर की ओर जा रहे संदिग्ध पर नजर पड़ते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने दल-बल के साथ दबोच लिया।

तलाशी के दौरान चोरी के दो मोबाइल मिले। पूछताछ के बाद आरोपित को रेल पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।