विद्यालय से 25 पंखा समेत पचास हजार की संपत्ति चोरी
मोतीपुर के जसौली गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने चोरी की। चोरों ने 25 पंखे और 50,000 रुपये की संपत्ति चुरा ली। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एचएम ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं एवं कंप्यूटर रूम का ताला काटकर 25 पंखा समेत 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए एचएम व रसोईया से इस संबंध में जानकारी ली। मामले में एचएम अनिल कुमार ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि शनिवार को छुट्टी के बाद रसोइया संजीत महतो ने ऑफिस सहित अन्य कमरों को ताला लगाकर बंद किया था। रविवार सुबह रसोइया ने मोबाइल पर सूचना दी कि विद्यालय में चोरी हो गई है।
विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कई क्लास रूम का ताला कटा हुआ है और अंदर से पंखे गायब हैं। रसोई घर से भी गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान गायब मिले। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।