ब्रांडेड कंपनी की नकली हेयर ऑयल जब्त
थाना क्षेत्र के भैरवस्थान बाजार में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल बरामद की गई है। पुलिस ने कई ब्रांडेड हेयर ऑयल की एक हजार से अधिक पीस बरामद की...
हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरThu, 14 June 2018 01:44 AM

थाना क्षेत्र के भैरवस्थान बाजार में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल बरामद की गई है। पुलिस ने कई ब्रांडेड हेयर ऑयल की एक हजार से अधिक पीस बरामद की है।
पुलिस ने एक कंपनी के बीएम शीतल कुमार झा की निशानदेही पर छापेमारी कर भैरवस्थान गांव निवासी दुकानदार विजय कुमार को धर दबोचा। मामले में शीतल कुमार झा के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद गुरुवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।