करजा : पुलिस अभिरक्षा से युवती फरार
करजा थाना में एक युवती शौच के लिए गई और प्रेम-प्रसंग में युवक के साथ फरार हो गई। पुलिस ने उसे सोमवार को बरामद किया था, लेकिन वह थाने से भाग गई। युवती की मां ने एक युवक पर अपहरण का केस दर्ज कराया है।...

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना से शौच के लिए गई युवती फरार हो गई। युवती प्रेम-प्रसंग में युवक के साथ फरार हो गई थी। उसे बीते सोमवार को पुलिस ने बरामद किया था। उसे थाने पर रखा गया था। युवती के भागने के बाद से पुलिस महकमा में हडकंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर युवती की मां ने एक युवक पर अपहरण का केस दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने उसे करजा से बरामद किया था। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन छुट्टी के कारण युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में एक युवती फरार हुई थी। वह खुद थाने पर आई थी। उसकी बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।