डकैती की साजिश रचते 50 हजार के इनामी भीम महतो सहित पांच गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने 50 हजार के इनामी भीम महतो सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 05 राइफल, 01 पिस्टल, 06 मैगजीन, 55 कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए हैं। सभी अपराधी पटना जिले के रहने वाले...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती नगर के पास डकैती की साजिश रचते 50 हजार के इनामी भीम महतो सहित पांच अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 05 राइफल, 01 पिस्टल, 06 मैगजीन और 55 कारतूस के अलावा 06 मैग्जिन, 09 मोबाइल, 01 एटीएम, 01 पैन कार्ड, 01 कार बरामद हुई है, जबकि 10,635 रुपए नकद भी मिले हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी पटना जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 07:30 बजे सूचना मिली कि शाहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पार्वती नगर के पास कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की साजिश रच रहे हैं। सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए छापामारी की, जिस क्रम में यह सफलता मिली। छापामारी कर उक्त स्थान से कुल 05 अभियुक्त को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में सारे सामान जब्त किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद सामान को जब्त कर थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ की गयी। उन्होंने स्वीकार किया कि वह लोग हथियार से लैस होकर एक बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले थे। पूछताछ के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि इनमें से 03 लोगों द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 जनवरी को मवेशी हाट से एक व्यक्ति को गोली मारकर उससे 19 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि इस गिरोह के सभी लोग आपराधिक प्रवृति के हैं एवं इनके द्वारा गिरोह बनाकर हथियार के साथ लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया जाता है। उल्लखेनीय है कि शाहपुर मवेशी हाट डकैती कांड में संलिप्त 02 अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अग्रतर अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्तों की खंगाली जा रही कुंडली गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों की कुंडली खंगालने में पुलिस जुटी है। पटना जिले के पंडारक थाना के दरगहाी टोला निवासी नरेश महतो के पुत्र भीम कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार के अलावा पटना जिले के धोसवरी थाना स्थित बलवा निवासी दिनेश साव के पुत्र ज्ञानराज, पटना जिले के ही भदौर थाना स्थित बकमा बिगहा निवासी संजय पासवान के पुत्र सोनु कुमार, पटना जिले के बाढ़ थाना के चंदील गांव निवासी मधुसूदन झा के पुत्र सत्यम शेखर झा समेत पटना जिले के शास्त्री नगर थाना के केशरी नगर निवासी स्व.सत्यनारायण सिंह के पुत्र शैलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगालने पर ज्ञात हुआ कि भीम कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार पर बाढ थाना काण्ड संख्या 90/18, बाढ थाना काण्ड संख्या 98/20, एनटीपीसी थाना काण्ड संख्या 63/19, एनटीपीसी थाना काण्ड संख्या 64/19 तथा एनटीपीसी थाना काण्ड संख्या 65/19 के अलावा हिसुआ थाना काण्ड संख्या 442/24 तथा पंडारक थाना काण्ड संख्या 166/13 में भी अभियुक्त है। शैलेश सिंह राजीवनगर थाना कांड संख्या 16/22 में 27आर्म्स एक्ट एवं 03 लोक संपति नुकसानी अधिनियम का अभियुक्त है। वह राजीवनगर थाना कांड संख्या 225/25 तथा राजीवनगर थाना कांड संख्या 397/22 में अभियुक्त है। ------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।